कोढा (कटिहार)। कटिहार में एक अनोखी शादी हुई। एक प्रेमी जोड़े लाडो कुमारी और संजीत कुमार चौहान जो इंस्टाग्राम पर मिले थे, ने ग्रामीणों के सामने अपनी प्रेम कहानी साझा की। ग्रामीणों ने दोनों परिवारों की सहमति से गांव के मंदिर में उनकी शादी करा दी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रेमी युगल और परिवार की इच्छा का सम्मान करते हुए अपनी जिंदगी शुरू करने का अवसर मिला है।
बता दें कि विनोद पंचायत निवासी लाडो कुमारी और संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से इंस्टाग्राम पर चल रहा था। दोनों इंस्टाग्राम पर ही खूब बातें करते थे। इसके बाद दोनों और नजदीक आ गए। फिर क्या था होली पर दोनों ने मिलने का प्लान बना लिया। होली के अवसर पर प्रेमी संजीत अपनी प्रेमिका लाडो से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों के समक्ष दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को साझा करते हुए यह कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। इस पर ग्रामीणों ने दोनों परिवारों के सहमति से गांव के सरस्वती स्थान में दोनों की शादी करा दी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रेमी युगल और परिवार की इच्छा का सम्मान करते हुए दोनों युवाओं को अपनी जिंदगी शुर करने का अवसर मिला है।