मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र में जसौली स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक में तीन बदमाशों ने लूट का प्रयास किया है। बाइक से आए बदमाशों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद बैंक कर्मियों से सेफ की चाभी मांगने लगे। जब बैंक कर्मियों ने कहा कि चाभी मैनेजर के पास है तो गाली-गलौज करने के बाद वे फरार हो गए।
बाइक सवार तीन बदमाश बैंक की शाखा में घुसे थे। इस दौरान दो बदमाशों ने मास्क लगा रखा था। बैंक में घुसते ही बदमाशों ने चार-पांच ग्राहको को अपने कब्जे मे लेने के बाद बैंक कर्मियों से सेफ की चाभी मांगी। कर्मियों द्वारा मैनैजर के पास चाभी होने की बात कहने पर बदमाश गाली-गलौज करके भाग निकले। सूचना पर कथैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।