Home » एटीएम काटकर रुपए चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का राजफाश… पुलिस ने एक को दबोचा
देश बिहार

एटीएम काटकर रुपए चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का राजफाश… पुलिस ने एक को दबोचा

औरंगाबाद। औरंगाबाद में एटीएम काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश अमरेंद्र कुमार सिंह पश्चिम बंगाल के हुगली जिला स्थित श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णा नगर का निवासी है। उसके पास से एटीएम काटने में प्रयोग की जाने वाली गैस कटर पाइप एलपीजी और आक्सीजन सिलेंडर, कार और दो मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस की टीम ने गिरोह के एक बदमाश को बुधवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिला से गिरफ्तार कर गुरुवार को औरंगाबाद लाया।

एटीएम काटकर करीब साढ़े चार लाख की चोरी

दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि तीन नवंबर को ओबरा थाना मुख्यालय के पटना रोड स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर रुपये चोरी करने का प्रयास किया गया था। इस घटना के अलावा जिला मुख्यालय में एटीएम काटने की घटना हुई थी। मदनपुर थाना मुख्यालय में एटीएम काटकर करीब साढ़े चार लाख रुपये चोरी की गई थी। जिले में हो रही घटनाओं को देखते हुए एसपी के द्वारा गिरोह को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित की गई थी। एसआइटी के द्वारा गिरोह के बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी कि यूपी के चंदौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर 15 दिसंबर को दाउदनगर जेल भेजा गया।

गिरोह में और बदमाश शामिल

पश्चिम बंगाल के हुगली में छापेमारी कर पुलिस की टीम ने अमरेंद्र को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह में और बदमाश शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाशों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य बदमाशों और मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह गिरोह बिहार, यूपी के अलावा अन्य राज्यों के जिलों में घूमकर एटीएम काटकर रुपये की चोरी करता है।