Home » जदयू नेता शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, 13 सहयोगी भी पकड़ाए
बिहार

जदयू नेता शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, 13 सहयोगी भी पकड़ाए

पटना।  बिहार पुलिस ने जदयू के नेता को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जदयू नेता और 13 अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा है।

मामला नालंदा जिले के नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र अम्बेर चौक स्थित एक निजी स्कूल का है, जहां एक निजी स्कूल में जुआ खेलते हुए जाम छलका रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद तस्कर सहित 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने वहां से 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से 2 लाख 88 हजार रुपए नगद, तास के पत्ते, मोबाइल और बाइक बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इनमें से कुछ वैसे लोग भी हैं जो पहले भी जुआ और शराब के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं।

Search

Archives