मोतिहारी। छतौनी थानाक्षेत्र के छोटा बरियारपुर में जदयू नेता पर महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जदयू नेता विरेंद्र पटेल एक महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं। इसी क्रम में महिला का वस्त्र भी फट गया है। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
घटना के संबंध में पीड़ित महिला सुमित्रा देवी ने छतौनी थाना में प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में कहा है कि कुछ दिन पूर्व जदयू के नेता विरेन्द्र पटेल ने जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। जमीन का कुछ पैसा उधार लग गया था। रुपयों की मांग करने पर वो बराबर बहाना बनाते थे।
शनिवार की शाम उनके दरवाजे पर गई तो वो आग बबूला हो गए। मारपीट करने लगे। इस दौरान शरीर का कपड़ा फाड़ दिया और जख्मी कर दिया। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। वहीं जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विरेंद्र पटेल ने पुलिस को बताया है कि प्रभा ठाकुर को पांच लाख रुपया देने जा रहे थे।
इसी बीच रास्ते में महिला व उनके स्वजनों ने रोक कर पैसा छीन लिया। गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान मारपीट के दौरान महिला ने कपड़ा फाड़ लिया। छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
घटना की बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा मामला जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़ा है। पुलिस की जांच में सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। मामले में जदयू नेता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद मिला। इस बारे में जब जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा श्री पटेल प्रदेश स्तर के नेता हैं। उनके बारे में प्रदेश स्तर पर ही कोई बयान जारी किया जा सकता है। घटना को लेकर जिले में अटकलों का बाजार गर्म है।