Home » जहानाबाद की बेटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 13 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
बिहार

जहानाबाद की बेटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 13 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद की बेटी अनामिका शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अनामिका ने रविवार को बैंकाक में आयोजित पैराशूट छलांग प्रतियोगिता में महाकुंभ का झंडा लेकर 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई।

अनामिका ने दिव्य कुंभ भव्य कुंभ का संदेश देते हुए पूरे विश्व को महाकुंभ में आने का न्योता दिया। मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के कनौली गांव की अनामिका शर्मा यूपी के प्रयागराज में सपरिवार रहती है। पिता अजय शर्मा सेवानिवृत्त वायु सेवा के जवान हैं। गांव में का आना-जाना लगा रहता है।

10 साल की उम्र से चर्चा में आई अनामिका

अनामिका 10 साल की उम्र में ही पैराशूट छलांग को लेकर चर्चा में आई थी। 20 साल की उम्र की अनामिका रविवार को बैंकॉक में महाकुंभ का झंडा लेकर 13000 फीट का छलांग लगाते हुए अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करा ली है। कम उम्र के स्लाइडर का लाइसेंस भी वह अपनी प्रतिभा दम पर प्राप्त की थी। फिलहाल इस कामयाबी से हर ओर बधाई का तांता लगा हुआ है। गांव के लोगों को अनामिका शर्मा के कीर्तिमान की जानकारी मिली तो खुशी से झूमने लगे। गांव में मिठाइयां बांटी गई। गांव में जश्न का माहौल है।

Search

Archives