बिहार/मुजफ्फरपुर । सरैया थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी शराब की खेप बरामद की है। अंबारा चौक के पास स्थित एक लाइन होटल के पास से एक ट्रक में छिपाई गई 20 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई। ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की बड़ी खेप को जब्त की गई है। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए एक बेहद अनोखा तरीका अपनाया था, जिसे देखकर विभाग भी हैरान रह गया।
जानकारी के मुताबिक तस्करों ने ट्रक को खाली दिखाने के लिए ऊपर से एक बड़ा तिरपाल बिछा दिया था, ताकि किसी को शक न हो। शराब को छिपाने के लिए ट्रक के अगले हिस्से में एक विशेष लोहे का चैंबर (तहखाना) भी बनाया गया था। इस चैंबर को ढूंढ़ने में उत्पाद विभाग की टीम को एक घंटे से अधिक का समय लग गया। जब तक टीम पूरी तरह जांच करती, तस्कर और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए।
उत्पाद विभाग की कार्रवाई- उत्पाद विभाग के सहायक उपायुक्त विजय शेखर दुबे ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में यूपी की नंबर प्लेट के ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में फरार चालक और तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।