मधुबनी। बिहार में शराब से लदी एक पिकअप वैन के पलटने के बाद ग्रामीणों में शराब की पेटियां लूटने को लेकर होड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना पिपरा पिपरासी तटबंध के गदियानी टोला के सामने की बताई जा रही है। बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर में वैन साइड लेने के क्रम में पलटी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर एक पिकअप साइड लेने के चक्कर में पलट गई थी। इसके बाद उस पर सवार चालक व अन्य मौके से फरार हो गए। पिकअप पलटने के बाद लोगों को जानकारी मिली कि उस पर अंग्रेजी शराब लदी है। यह सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई। इसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद पास में पीपी तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य कर रहे मजदूर व आस-पास के ग्रामीण दौड़े और शराब के कार्टून लेकर भागने लगे।
पुलिस शराब और गाड़ी जब्त कर ले गई अपने साथ
किसी ने मामले की सूचना धनहा थाने को दे दी। सूचना पर पहुंची धनहा पुलिस ने बची हुई शराब की कार्टून व शराब को व गाड़ी को जब्त कर अपने साथ ले गई। घटना स्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि पीपी तटबंध के रास्ते बोल्डर लदा ट्रक जा रहा था। उससे साइड लेने के क्रम में पिकअप संख्या यूपी 23 टी 6637 के चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया। इससे बांध से करीब 20 फीट नीचे जाकर गाड़ी पलट गई। पिकअप में शौचालय में प्रयोग होने वाली सामग्री लदी हुई थी। उसके अंदर भारी मात्रा में शराब का कार्टून छिपाकर रखा गया था। चालक के फरार हो जाने से ये जानकारी नहीं हो सकी कि शराब यूपी की किस जगह से लाई जा रही थी।
गेहूं के खेत में शराब की तलाश करती पुलिस।
धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि पिकअप की क्षमता 100 से 150 कार्टन रखने की होती है। पुलिस के द्वारा 370 लीटर शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा लूटी गई शराब की कार्टून की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।