पटना। टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस दो हिस्से में बंट गई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने घटना की पुष्टि की। कहा कि कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंट गई है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। तकनीकि समस्या दूर करने के बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया है।
बता दें कि मगध एक्सप्रेस 20802 डाउन नई दिल्ली से पटना आ रही थी। रविवार को यह ट्रेन बक्सर के डुमरांव स्टेशन से 8 मिनट लेट 11 बजे से खुली थी। 11ः6 बजे टुडीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि इसी दौरान हादसा हो गया। ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। जैसे ही ऐसा हुआ ट्रेन का पिछले हिस्से में झटका के साथ स्पीड कम हो गई।
ट्रेन में सवार यात्रियों को जैसे ही पता चला अफरा-तफरी मच गई। गार्ड ने लोको पायलट को इसकी सूचना दी तो आनन फानन में ट्रेन को रोका। बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटे थी। इसी दौरान एसी कोच और स्लीपर कोच दोनों अलग अलग हो गए। हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
काफी देर बाद ट्रेन की कपलिंग ठीक करने के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया। इस घटना के कारण डाउन मेल लाइन का परिचालन प्रभावित रहा। सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी इस घटना की छानबीन में जुट गए हैं।