भागलपुर। भागलपुर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर 15658 अप ब्रह्मपुत्र मेल के एक कोच का स्प्रिंग टूट गया। रेलवे तकनीशियनों की सतर्कता से कोई हादसा नहीं हुआ। ट्रेन को कम गति से चलाया गया और किऊल के बाद दानापुर मंडल के तकनीशियन को दानापुर तक भेजा गया। स्प्रिंग को ठीक करने के बाद ट्रेन को सामान्य गति से चलाया जाएगा।
सीएनडब्ल्यू विभाग के तकनीशियन की टीम स्टेशन के दोनों छोर पर ड्यूटी में तैनात थी। सुबह 9.26 बजे अप ब्रह्मपुत्र मेल अपने तय समय से करीब एक घंटे देरी से भागलपुर स्टेशन से गुजर रही थी। ड्यूटी पर तैनात तकनीशियन की नजर इस ट्रेन के कोच के नीचे टूटी स्प्रिंग पर पड़ी। इसकी सूचना तुरंत तकनीशियन ने स्थानीय से लेकर मालदा मंडल के अधिकारियों को दी। मालदा कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी दी गई।
गार्ड और इंजन पायलट को दी गई सूचना
इधर, स्प्रिंग टूटने के कारण इस ट्रेन की स्पीड कम कर दी गई। 120 किलोमीटर की जगह 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड में ट्रेन संचालन करने के लिए गार्ड और इंजन पायलट को सूचना दी गई। भागलपुर से इस ट्रेन में तकनीशियन को भेजा गया। भागलपुर से किऊल के बीच जिन स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है, वहां उतरकर तकनीशियन स्प्रिंग की स्थिति को देखते रहे कि कहीं टूटी स्प्रिंग की दरार बढ़ी तो नहीं है।