मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को प्रेमिका के घर से प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। जैसे ही इस बात की सूचना ग्रामीणों को लगी तो घर के बाहर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नवल राय की पुत्री गौरी कुमारी (18) एवं नुरुल हसन के पुत्र आशिक (18) के रूप में हुई है। युवती के घर के अंदर ही दोनों के शव मिले हैं। पारू थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
एक ही कोचिंग में पढ़ रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक दोनों एक साथ इंटर की तैयारी चौक स्थित एक कोचिंग में कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लड़की का शव घर के अंदर से और लड़के का दरवाजे से बरामद किया गया।
लोहे के पाइप में लटका मिला दुपट्टा
ग्रामीणों ने बताया कि घर के अंदर लोहे के लगे पाइप से दुपट्टा लटका हुआ था। नवल राय की घर से आधा किमी दूरी स्थित चौक पर चाय की दुकान है। वह सुबह में दुकान खोलने गया था। इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और उसे बताया कि आपके घर में दो शव पड़े हैं। इस पर वह घर गया और पुलिस को जानकारी दी।
लड़के पक्ष का आरोप-बेटे की हत्या की गई
घटना की सूचना मिलते ही लड़के पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। लड़के पक्ष का आरोप था कि सुबह चार बजे उसके लड़के को आरोपित बुलाकर ले गए थे। इसके बाद घर ले जाकर हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए बेटी की भी हत्या कर दी। नवल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
नवल राय का परिवार काफी कमजोर
उधर, ग्रामीणों का कहना था कि नवल राय का परिवार काफी कमजोर है। उसके चार पुत्रियां व एक पुत्र है। तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है। एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रहा है। अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चल सकेगा।