Home » रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी युगल का क्षत-विक्षत शव, सुसाइड या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
बिहार

रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी युगल का क्षत-विक्षत शव, सुसाइड या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

वारिसनगर (समस्तीपुर)। गांव धनहर में समपार फाटक के निकट रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल का क्षत-विक्षत शव मिला। दोनों कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कपूरीपट्टी गांव के रहने वाले थे। पिछले दो-तीन दिनों से दोनों अपने-अपने घर से फरार थे। पहचान होने के बाद पुलिस ने दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं, इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के बीच धनहर गांव स्थित फाटक संख्या – 7 एवं 11 नम्बर पुल के बीचों बीच रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने एक युवक और युवती का क्षत-विक्षत शव देखा। इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। कुछ ही देर में वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मोबाइल से हुई दोनों की पहचान

जीआरपी को सूचना देने के बाद लोग युवक एवं युवती के कटे हुए अंगों की तलाश करने लगे। इसी क्रम में युवक के शव के पास टूटी अवस्था में एक मोबाइल मिला। लोगों ने मोबाइल से सिम निकालकर अपने मोबाइल में लगाकर उससे कई जगह फोन किया, तब दोनों शवों की पहचान हो पाई।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दोनों की पहचान सीमावर्ती कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कपूरपट्टी गांव निवासी पवन राय के पुत्र मनीष कुमार (22 वर्ष) तथा बुटन राय की पुत्री काजल कुमारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी क्रम में दोनों पिछले दो-तीन दिन पहले अपने-अपने घर से फरार हो गए थे। सूचना पर मृत युवक के पिता और भाई एवं युवती की मां और भाई भी पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, मृतक के स्वजनों ने बताया कि दोनों अपने-अपने घरों से देर शाम निकले थे। वैसे पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक दोनों दो-तीन पहले घर से निकले थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो दोनों ने साथ आत्महत्या कर ली होगी या फिर पटरियों पर चलने के कारण ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ होगा और दोनों उसकी चपेट में आ गए होंगे। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों प्रेमी युगल बताए गए हैं। दो-तीन दिन पहले दोनों के घर से फरार होने की बात सामने आ रही है। यह घटना कैसे हुई इसका पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा। दोनों ही परिवार की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।