Home » रिटायरमेंट के करीब पुलिस इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का बुखार, महिला डिप्टी कलेक्टर को भेजा मैसेज, लिखा- आई लव यू…
बिहार

रिटायरमेंट के करीब पुलिस इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का बुखार, महिला डिप्टी कलेक्टर को भेजा मैसेज, लिखा- आई लव यू…

पटना। रिटायरमेंट के करीब एक पुलिस इंस्पेक्टर को इश्क का बुखार चढ़ गया। उसका दिल सीनियर महिला डिप्टी कलेक्टर पर आ गया, फिर क्या था पुलिस इंस्पेक्टर ने मोबाइल उठाया  और सीधा मैसेज कर डाला। मैसेज में लिखा ‘आई लव यू’…

इंस्पेक्टर का मैसेज मिलते ही डिप्टी कलेक्टर साहिबा आग बबूला हो गईं। पहले तो डिप्टी कलेक्टर साहिबा ने इंस्पेटर को तलब किया, लेकिन जब वह हाजिर नहीं हुआ तो इंस्पेक्टर साहब के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गई।

बिहार के जहानाबाद जिले में हुए इस मामले में अब पुलिस अपने ही विभाग के इंस्पेक्टर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार रिटायरमेंट के करीब हैं। ऐसे में उनका ये व्यवहार विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जहानाबाद में सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी पदस्थापित हैं। प्रशासनिक कामकाज के सिलसिले में इंस्पेक्टर और महिला डिप्टी कलेक्टर कई बार एक जगह ड्यूटी पर मिले हैं। इसी दौरान महिला को देखते-देखते इंस्पेक्टर उसकी खूबसूरती पर फ़िदा हो गये और वर्दी की गरिमा को तार-तार कर दिया। उन्होंने सीनियर डिप्टी कलेक्टर को ‘आई लव यू’ का मैसेज भेज दिया। इंस्पेक्टर की यह हरकत अब उनके गले की फ़ांस बन गई है। अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार मेडिकल लीव पर चले गये हैं। इतना ही नहीं जाँच टीम ने उन्हें अपना बयान दर्ज कराने बुलाया, लेकिन वे टीम के सामने नहीं आए। अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।

जांच कमेटी ने आरोप को सही पाया- जहानाबाद में पदस्थापित इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच को लेकर एक कमेटी गठित कर दी। वहीं जहानाबाद डीएम की ओर से भी एक टीम बनाई गई। जिसमें एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर को भी नामित किया गया। कहा जा रहा है कि जाँच टीमों ने अपनी जाँच में इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोपों को सही पाया है।

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत मिलने पर एक जांच कमेटी बनाई गई थी जिसकी रिपोर्ट आ गयी है। आरोपी  इंस्पेक्टर पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी।