Home » नवविवाहिता की हत्या : टुकड़ों में काटकर बोरिंग में डाला, जेसीबी की खुदाई में मिले हाथ पैर
देश बिहार

नवविवाहिता की हत्या : टुकड़ों में काटकर बोरिंग में डाला, जेसीबी की खुदाई में मिले हाथ पैर

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। पचवाई गांव में ससुराल वालों ने धारदार हथियार से नवविवाहिता शोभा कुमारी की हत्या कर उसके शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बोरिंग में डाल दिया।

रविवार को खेत में बोरिंग पर गए एक किसान की नजर कटी अंगुली पर पड़ी। इसके बाद मखुदमपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रभाकर कुमार और विशुनगंज ओपी प्रभारी गुलशन यादव की मौजूदगी में जेसीबी से बोरिंग के आसपास खुदाई कराई गई, वहां से महिला के दो टुकड़ों में कटे दोनों पैर व एक हाथ बरामद हुए। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। हाथ पर शोभा कुमारी लिखे गोदना से शव की पहचान की गई। बीडीओ ने बताया कि महिला के शव के शेष टुकड़ों को बरामद करने के प्रयास में पुलिस जुटी है। इसके लिए गांव की अन्य बोरिंग को भी खंगाला जा रहा है।

इस हत्याकांड में नवविवाहिता के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शोभा की सास को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपित फरार हैं। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा। महिला के पति हरे राम यादव पर पहली पत्नी की हत्या का मुकदमा चल रहा है। शोभा दूसरी पत्नी थी, वह एक सप्ताह से लापता थी। नवविवाहिता के पिता पप्पू यादव ने बताया कि हरे राम यादव से 2023 में बेटी शोभा कुमारी की शादी की थी। हरे राम की इससे पहले पटना में 2013 में शादी हुई थी। उसकी भी हत्या कर दी गई थी। पहली पत्नी से 13 साल का एक बेटा और दस साल की एक बेटी है।

Search

Archives