Home » अब यात्रा होगी और सुगम, बिहार से यूपी व झारखंड की इन 61 रूटों पर चलेंगी नई बसें
देश बिहार

अब यात्रा होगी और सुगम, बिहार से यूपी व झारखंड की इन 61 रूटों पर चलेंगी नई बसें

पटना। बिहार से उत्तरप्रदेश और झारखंड के बीच 61 रूटों पर 121 नई बसें चलाने की योजना है। यह ऐसी रूट हैं, जिन पर बसों की रिक्तियां हैं। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी) मोड में इन बसों को चलाने की योजना बनाई है, जिसके लिए जल्द ही आवेदन मांगा जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार-यूपी मार्ग पर गोरखपुर- छपरा, रक्सौल-गोरखपुर वाया मोतिहारी, रक्सौल-गोरखपुर वाया गोपालगंज रूट पर बसें चलाई जाएंगी। बिहार-झारखंड रूट पर गया- टाटा, गया-बोकारो, जमुई-टाटा, गया-देवघर, गया-धनबाद, नवादा-रांची, पटना-रांची, पटना-देवघर के विभिन्न मार्गों पर बसों का परिचालन होगा। इसके अलावा बिहार अंतर्क्षेत्रीय मार्ग पर चेनारी-पटना के लिए दो, बेसरिया-मुजफफरपुर के लिए एक, समस्तीपुर-पटना के लिए एक, कटैया-पटना के लिए एक, बेतिया-पटना के लिए एक, पूर्णिया-भागलपुर के लिए तीन, पूर्णिया-पटना के लिए एक, नवादा-बिहार शरीफ के लिए दो, गोह-पटना के लिए एक, पटना- बख्तियापुर के लिए दो, गया-हसनपुर के लिए एक, पटना-पाली के लिए दो सहित अमरपुर-पटना, पीपाराही-जयनगर, जयनगर-बलुआ बाजार, कुपहा-दरभंगा बस स्टैंड, कौआकोल-मुंगेर, घोघरडीहा-पटना, पटना-सासाराम रूट पर बसें चलाई जाएंगी।