Home » लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक कर्मचारी पर चला दी गोली, अस्पताल दाखिल
बिहार

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक कर्मचारी पर चला दी गोली, अस्पताल दाखिल

वैशाली /सोनपुर। सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल के पास बाइक लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सड़क पर तड़पता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली निवासी रवि रंजन कुमार (42) के रूप में हुई है। रवि रंजन पटना स्थित एसबीआई बैंक में कार्यरत हैं।

घायल  रवि रंजन ने पुलिस को बताया कि ड्यूटी खत्म कर पटना से घर लौटते समय गंगाजल हाई स्कूल के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने उनकी बाइक, मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। जब उन्होंने विरोध किया, तो एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर उनके पैर में गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी केवल मोबाइल लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

सोनपुर एसडीपीओ ने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Search

Archives