छपरा। दरवाजे पर बाइक खड़ा करना शहर में छपरा पुलिस लाइन के समीप तेलपा मोहल्ला के एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के पास गुरुवार की सुबह दरवाजे पर बाइक खड़ी करने के कारण हुए विवाद में मारपीट के दौरान चाकू घोंपकर 22 वर्षीय दीपक ठाकुर की हत्या कर दी गई।
मारपीट व चाकूबाजी के दौरान बचाव करने में मां पार्वती देवी, उनके भाई राकेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, अजय ठाकुर एवं विनय ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार
इस मामले में मृतक दीपक ठाकुर के भाई राजकुमार ठाकुर के फर्द बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उसमें अनिल ठाकुर एवं आशीष ठाकुर सहित कुल नौ को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने नामजद आरोपितों में एक आशीष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात में दीपक कुमार ठाकुर ने अपनी बाइक पट्टीदार के घर के सामने खड़ी कर दी थी। उसी बाइक को वहां से हटाने को लेकर पट्टीदार की अनिल ठाकुर द्वारा रात में कहासुनी हो गई। कुछ लोगों के समझाने पर रात में दोनों पक्ष के लोग शांत हो गए। वहीं, दीपक एवं उनके परिवार के लोग किसी अनहोनी की संभावना से अनभिज्ञ थे। गुरुवार की सुबह में पड़ोसी अनिल ठाकुर एवं उनके स्वजन दीपक के घर में आकर मारपीट करने लगे। इस दौरान दीपक ठाकुर पर चाकू से वार किया गया। यह देख उसके भाई एवं मां बचाव करने के लिए आगे आए। चाकूबाजी की इस घटना में दीपक ठाकुर एवं उनकी मां तथा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
आनन फानन में स्थानीय लोग इलाज के लिये उन्हे सदर अस्पताल ले गए, लेकिन दीपक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नगर थाना पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के स्वजनों को सौंप दिया गया। दीपक की मौत से आहत उसके स्वजनों के बीच कोहराम मच गया।