Home » स्कॉर्पियो की डिक्की खोलते ही मचा हड़कंप, 50 लाख रूपए देख पुलिस भी रह गई हैरान
बिहार

स्कॉर्पियो की डिक्की खोलते ही मचा हड़कंप, 50 लाख रूपए देख पुलिस भी रह गई हैरान

बक्सर। बक्सर की पुलिस एक स्कॉर्पियो की चेकिंग के दौरान हैरान रह गई। गाड़ी में नोटों से भरा एक बैग पुलिस को मिला। इसके बाद पुलिस टीम सतर्क हो गई। तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया। मामले को आयकर विभाग के पास भेजा गया। पूछताछ करने पर हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। बक्सर पुलिस का वाहन जांच अभियान लगातार जारी है।

बक्सर जिले के रामदास राय के डेरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से 50 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने वाहन में सवार व्यक्तियों से जब इन रुपये के बारे में वैध प्रमाण और संतोषजनक जवाब मांगा, तो वे देने में असमर्थ रहे। इसके बाद पुलिस ने तत्काल रुपयों को जब्त कर आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया है।

डुमरांव के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गंगौली बांध के पास रामदास राय के डेरा थाने की पुलिस वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी बीच एक स्कॉर्पियो को जांच के लिए रोका गया।

तलाशी के दौरान नोटों से भरा बैग मिला

तलाशी के दौरान, पुलिस को गाड़ी में नोटों से भरा एक बैग मिला। इसके बाद पुलिस टीम सतर्क हो गई। तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया और नोटों की गिनती की गई, तो 50 लाख रुपये निकले।

पूछताछ में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

पूछताछ में, तीनों व्यक्तियों ने खुद को सिमरी का निवासी बताया और कहा कि वे नोएडा से बलिया जमीन खरीदने के लिए जा रहे थे। सौदा नहीं होने पर वे वापस अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि बरामद रुपयों के बारे में वाहन सवारों द्वारा कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने के कारण, पूरी राशि जब्त कर ली गई है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, वैधता की जांच के लिए आयकर आयुक्त, पटना को सूचित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही की जाएगी। वाहन में मौजूद तीनों व्यक्तियों ने रुपयों के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पुलिस से कुछ समय मांगा है। पुलिस फिलहाल आयकर विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस मामले में आगे की दिशा तय करेगी।

Search

Archives