Home » व्यवसायी की हत्या मामले में 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद
देश बिहार

व्यवसायी की हत्या मामले में 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सासाराम। रोहतास पलिस ने व्यवसायी की हत्या मामले में पांच अपराधियों को दबोच लिया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पांच देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक सिक्सर, 36 जिंदा गोली, दो खोखा, दो लैपटॉप, एक वाकी टाकी, दो वाकी टाकी, चार्जर चार, मोबाईल, गैस कटर व सिलेंडर के साथ अंतर जिला लूटकांड गिरोह के पांच अपराधकर्मियों गिरफ्तार किया है।

होलिका दहन के दिन विगत 24 मार्च को धौड़ाढ थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव के समीप साइबर कैफे व्यवसायी बजरंगी सिंह से लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला लूटकांड गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गत 24 मार्च को धौड़ाढ थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूट को अंजाम देने के क्रम में एक व्यवसायी को गोली मार दी गई थी, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सासाराम दिलीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में उक्त कांड में बक्सर के डुमरांव निवासी 22 वर्षीय बिट्टू पासवान, रोहतास जिला के धनकढ़ा गांव निवासी योगेश कुमार व मेदनीपुर निवासी मनोरंजन कुमार की संलिप्तता पाई गई है। इसके बाद गुप्ता सूचना के आधार पर बिट्टू पावान, योगेश कुमार व हेमंत कुमार को सासाराम के महद्दीगंज मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया। ये सभी एक किराए के मकान में रह रहे थे। इनकी निशानदेही पर मनोरंजन कुमार को मेदनीपुर गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के दिन ही ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। पटना जिले के मनेर निवासी विष्णु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इन सभी ने उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला गया है। गिरफ्तार बिट्टु पासवान के खिलाफ बक्सर जिला, रोहतास जिला कई थानों में आठ से अधिक लूट एवं अन्य गंभीर अपराध के मामला दर्ज है। इसके अलावा मनेर निवासी विष्णु कुमार, योगेश कुमार व हेमंत कुमार के खिलाफ भी बक्सर जिला के राजपुर, पटना जिला के खगौल थाना व चांदी थाना में अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।