गया। गया जिले के शेरघाटी शहर के नई बाजार स्थित एयरटेल कार्यालय के कर्मी विदुही कुमार पिता हरिद्वार प्रसाद 30 वर्ष को बदमाशों ने गोली मार दिया। बदमाशों ने 14 लाख 500 रुपए भी छीन लिए। कर्मी को पेट में बाएं तरफ गोली लगी है। प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल में किए जाने के बाद जख्मी को मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पूरी राशि बरामद कर ली है। शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी मार्ग को सील कर तलाशी शुरू की गई। तीन बदमाश पकड़े गए हैं। जिनके पास से 14 लाख पांच हजार रुपये बरामद कर लिए गए।
एयरटेल कर्मी विदुही पैसा लेकर बैंक जा रहा था। इसी दौरान गेट से निकलने के साथ ही दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने छीनने का प्रयास किया और गोली मार दी। घायल एयरटेल कर्मी को गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।