Home » अवैध हथियार व कारतूस की तस्करी : पुलिस की दबिश में बाप-बेटी गिरफ्तार, तीन जिंदा कारतूस बरामद
बिहार

अवैध हथियार व कारतूस की तस्करी : पुलिस की दबिश में बाप-बेटी गिरफ्तार, तीन जिंदा कारतूस बरामद

औरंगाबाद।  अवैध हथियार और कारतूस तस्करी मामले में बाप-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भनक लगते ही पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और बाप-बेटी को धर दबोचा। पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कुमार ऋषिराज ने बताया कि अवैध हथियार और कारतूसों की तस्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ओबरा पुलिस ने दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अवैध हथियार तस्करों में ओबरा थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी सुभाष यादव (55) एवं पिंकी देवी (27) शामिल हैं। दोनों रिश्ते में बाप-बेटी हैं और दोनों ही मिलकर अवैध हथियारों की बिक्री करते थे। दोनों के पास से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।

ओबरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मायापुर के सुभाष यादव एवं उनकी पुत्री पिंकी देवी द्वारा लंबे समय से अवैध हथियार एवं गोली की बिक्री का धंधा किया जा रहा है। दोनों घर से अवैध हथियार और कारतूस की बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को मायापुर पहुंचकर सुभाष यादव के घर में छापेमारी की। इस दौरान पूरे घर की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में घर से हथियार तो नहीं मिले। लेकिन तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

मामले में पुलिस ने सुभाष यादव एवं उसकी पुत्री पिंकी देवी को गिरफ्तार कर ओबरा थाना लाया। थाना में पूछताछ के दौरान बाप-बेटी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उनके द्वारा अवैध हथियार और कारतूस की बिक्री का धंधा किया जाता रहा है। यह भी स्वीकार किया वे अपराधियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूसों की सप्लाई करते हैं। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।