मोहिउद्दीननगर। समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। परंतु अब तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं कर पाई। नकाबपोश अपराधियों की संख्या आधे दर्जन से अधिक की बताई गई है जो अत्याधुनिक हथियार से लैश थे। 10 से 15 लाख की नकदी व जेवरात की डकैती का अनुमान है।
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर में गल्ला किराना व्यवसायी रामकुमार चौधरी के घर रविवार की देर रात भीषण डकैती की घटना घटी। सुबह होते ही घटना की सूचना आग की तरह पुरे इलाके में फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। नकाबपोश अपराधियों की संख्या आधे दर्जन से अधिक की बताई गई है। जो अत्याधुनिक हथियार से लैश थे। वह चाकू और लोहे का रॉड लेकर भी आए थे। 10 से 15 लाख की नकदी व जेवरात की डकैती का अनुमान है।
दीवार फांदकर घर में घुसे डकैत
घटना रविवार की देर रात लगभग एक बजे से तीन बजे सुबह तक की है। जानकारी के अनुसार गल्ला व्यवसायी के घर के पीछे से सभी डकैतों ने चाहर दिवारी फांदकर उस वक्त प्रवेश किया था, जब परिवार के सभी सदस्य खाना पीना के बाद सो गए थे। योजनाबद्ध तरीके से सभी बदमाश घर के अंदर प्रवेश करने के साथ सबसे पहले रामकुमार चौधरी के पुत्र विश्वास चौधरी का कमरा खुलवाया। जिस कमरे में वे पत्नी व अवोध पुत्र के साथ सो रहे थे। अपराधियों ने सबसे पहले अबोध बच्चे को अपने कब्जे में लेकर सभी को पिस्टल सटाकर यह धमकी दी कि लॉकर सहित सभी अलमारी का चाबी दे दो, वरना बच्चे सहित सभी को गोली मार देंगे। भयवश व्यवसायी पुत्र ने घर की चावी डकैतों के हवाले कर दी।
तीन से चार घंटे चली डकैती
फिर अत्याधुनिक हथियार के बल पर सभी सदस्य को बंधक बनाते हुए हाथ पांव बांधकर छोड़ दिया। जिसके बाद बड़े ही आराम से घर के अंदर लगभग तीन से चार घंटे तक डकैती की घटना को अंजाम देते रहे। एक ओर जहां लगभग चार घंटे डकैती घटना चलती रही, वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जाता है कि लगभग तीन बजे के बाद सभी अपराधी घर से बाहर निकले। सुबह होने पर लोगों को घटना की जानकारी मिली। जिसकी चर्चा आग की तरह पुरे क्षेत्र में फैल गई। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच व अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तार करने में जुटी है।