अररिया. बिहार के अररिया जिले में दिनदहाड़े बैंक डकैती हुई है। करीब आधा दर्जन अपराधी बैंक में घुसे। इसके बाद हथियार के बल पर करीब 90 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दिनदहाड़े बैंक में डकैती
जानकारी के मुताबिक, घटना अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह रोजाना की तरह समय पर एक्सिस बैंक खुली। करीब साढ़े ग्यारह बजे करीब आधा दर्जन अपराधी बैंक में घुस गए। हथियारबंद अपराधियों को देखते ही बैंक के स्टाफ दहशत में आ गए। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को बैंक के चेस्ट रूम में बंद दिया। इतना ही नहीं, अपराधियों ने डराने के लिए फायरिंग भी की और फिर बैंक में रखे रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके से बैंक में खाली खोखा बरामद किया। बदमाशों ने बैंक से 90 लाख की लूट की है, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
“बदमाशों ने विरोध करने पर की तीन राउंड फायरिंग”
इस मामले को लेकर बैंक के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि करीब साढ़े ग्यारह बजे बैंक में छह की संख्या में हथियार के साथ बदमाश पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर बैंक में रखे रुपए के साथ-साथ पैसे जमा करवाने आए ग्राहकों से लूटपाट की और मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर तीन राउंड फायरिंग भी की।