Home » देर रात अचानक चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 लाख का सामान जलकर खाक
बिहार

देर रात अचानक चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 लाख का सामान जलकर खाक

सरायरंजन। समस्तीपुर जिले में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव स्थित एक चप्पल फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई। जब तक स्थानीय लोग निजी पंपसेट के जरिए आग पर काबू पाते, तब तक उक्त फैक्ट्री में कच्चा एवं तैयार माल सहित बेशकीमती यंत्र भी पूरी तरह जल चुके थे। बाद में अग्निशमन दस्ते ने भी आकर आग को पूरी तरह से बुझाया। इस आगजनी में करीब 10 लाख का सामान जलकर नष्ट होने का अनुमान है। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर फैक्ट्री मालिक जयशंकर कुमार सिंह के द्वारा सरायरंजन अंचल कार्यालय एवं मुसरीघरारी थाने में अलग-अलग आवेदन दिया गया है।

Search

Archives