दरभंगा। सिमरी थाने के शोभन गांव में संदिग्ध स्थिति में डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है। मृत बच्चे सौरभ सिंघानिया की दादी लालवती देवी ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी बहू ने डेढ़ माह के अपने मासूम पुत्र की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया चोट लगने से बच्चे की मौत की बात सामने आई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा। हालांकि, इस संदर्भ में अब तक कोई आवेदन थाने में नहीं दिया है। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया है। मृत बच्चे की दादी के आरोपों की जांच की जा रही है।
शोभन गांव निवासी राधेश्याम महतो ने अपने गांव की अन्नू कुमारी से दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। वह मुंबई में मजदूरी करता है। अन्नू ने डेढ़ माह पूर्व पुत्र को जन्म दिया। सूचना पर मुंबई में मजदूरी करने वाला पति भी घर पहुंचा। कुछ दिन रहने के बाद चार जनवरी को वह फिर मुंबई चला गया।
इस बीच रविवार की रात घर में तेज अवाज होने पर मकान के दूसरे कमरे में सो रही लालवती की नींद खुल गई। जब वह अपनी बहू के कमरे में गई तो पौत्र को जमीन पर पड़ा देख चिल्लाने लगी। नाक से खून बहने के कारण स्थानीय चिकित्सक के पास ले गई। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तत्काल अन्नू को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।