किशनगंज। किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के एक स्कूल में पदस्थापित एक आशिक मिजाज शिक्षक ने गुरु-शिष्या के रिश्ते को तार-तार कर दिया। शिक्षक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा को फोन कर गुरु दक्षिणा के तौर पर गर्लफ्रेंड बन जाने के लिए कहते हैं। इतना ही नहीं, सिलीगुड़ी घुमाने और शॉपिंग कराने का प्रलोभन भी देते हैं। शिक्षक की आपत्तिजनक बातों से तंग आकर छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की है।
छात्रा का कहना है कि शिक्षक विकास कुमार सुबह-सुबह फोन कर अश्लील बातें करते हैं। अरोपित शिक्षक द्वारा किए गए फोन कॉल का रिकॉर्डिंग भी छात्रा के मोबाइल में है, जिसमें छात्रा शिक्षक के बात का विरोध करती है और पत्नी के साथ घूमने के लिए जाने की सलाह देती है। प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से की और शिक्षक के ऊपर लगे आरोप की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि जांच व स्पष्टीकरण मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि शिक्षक पर पूर्व में स्कूल की एक शिक्षिका से प्रेम प्रसंग का मामला भी खूब चर्चा में आया था। जब मामला खुला तो शिक्षक ने दबाव में आकर शिक्षिका से शादी कर ली।