Home » दरभंगा में अंधाधुंध फायरिंग से तनाव, पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने आरोपी के घर को घेरा, दो घायल
देश बिहार

दरभंगा में अंधाधुंध फायरिंग से तनाव, पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने आरोपी के घर को घेरा, दो घायल

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में रविवार की दोपहर फायरिंग की घटना सामने आई है। कादिराबाद क्षेत्र में हुई फायरिंग से सनसनी का माहौल बन गया है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने आरोपित के घर को भी घेर लिया है।

मामला दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद में रविवार की दोपहर सामने आया है। यहां वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायल कादिराबाद निवासी तरुण पासवान और छोटू यादव को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। तनाव की सूचना के बाद मौके पर प्रभारी डीएम प्रतिभा रानी और एसएसपी अवकाश कुमार पहुंचे। इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। पांच राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। पुलिस व मोहल्ले के लोगों ने आरोपित के घर को घेर लिया है। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है।