डोरीगंज (छपरा)। छपरा के गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन पर एक बड़े लाल रंग के ट्रॉली बैग में 16-17 साल की लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनियोजित ढंग से हत्या करके शव को यहां पर ठिकाने लगाने के लिए लाकर फेंक दिया गया है।
बताया गया है कि सोमवार को सोनपुर से छपरा आने वाली पैसेंजर ट्रेन स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर आने वाली थी, ट्रेन पकड़ने के लिए लोग स्टेशन पर पहुंचे हुए थे। इसी दौरान यात्रियों की नजर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक लावारिस लाल रंग के ट्रॉली बैग पर पड़ी।
आधा खुला हुआ था बैग, पास में पड़े थे कपड़े
इस ट्रॉली बैग के पास कोई नहीं था। इतना ही नहीं, बैग भी आधा खुला हुआ था। दूर से कुछ कपड़े भी दिखाई पड़ रहे थे। कुछ यात्री बैग के पास पहुंचे तो उसमें से बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन और 112 नंबर की पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। बैग खोला गया तो उसमें से 16-17 साल की लड़की का शव मिला।
बता दें कि यह स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है, इसलिए इसकी सूचना रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) दिघवारा और जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई।
शव की नहीं हो सकी है पहचानः
अभी इस शव की पहचान नहीं हो पाई है। यह शव कैसे और किन परिस्थितियों में यहां पहुंचा है, यह जांच का विषय है, लेकिन जिस तरह से इस ट्रॉली बैग में यह शव लाकर रखा गया है। वह काफी संदिग्ध लग रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनियोजित ढंग से हत्या करके शव को यहां पर ठिकाने लगाने के लिए लाकर फेंक दिया गया है।
लड़की का शव देखने उमड़ी भीड़
ट्रॉली बैग में मिला शव देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पहुंची हुई थी। लड़की सफेद रंग की समीज पहने हुई है। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। हालांकि, रेल प्रशासन एवं जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी इस संबंध में अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।