Home » घर में सोई नवविवाहिता का शव गन्ने के खेत में मिला, दोनों आंख को भी किया गया चोटिल
बिहार

घर में सोई नवविवाहिता का शव गन्ने के खेत में मिला, दोनों आंख को भी किया गया चोटिल

बिहार के बेतिया में घर में सोई एक नवविवाहिता का शव सोमवार को एक गन्ने के खेत में मिला। वहीं, पहचान छिपाने की नीयत से दरिंदों ने विवाहिता की एक आंख को निकाल दिया है। जबकि दूसरी आंख घायल अवस्था में है। हालांकि मृतका की पहचान मिथिलेश शर्मा की पत्नी सुंदरम देवी (22) के रूप में की गई है। घटना जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के घोड़हिया गांव के सरेह की है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मृतका के शव के पास से एक टूटी अवस्था में चाकू भी बरामद किया है। इसके अलावा शव के पास से एक झोला और उसमें रखे गए पर्स, कपड़ा तथा नकदी में 50 रुपये मिले हैं।
बताया जा रहा है कि मृतका की गर्दन को मफलर से कसा गया है। गर्दन पर पीछे से चाकू से वार भी किया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

मृतका के भाई नवलपुर गांव निवासी अशोक शर्मा ने बताया कि मैंने अपनी बहन की शादी आठ महीने पहले बैरिया थाना क्षेत्र के घोड़हिया गांव के मिथिलेश शर्मा से की थी। बहनोई मिथलेश शर्मा बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए हैं। बीते रविवार को मेरी बहन का भसुर अखिलेश शर्मा मेरे घर आया और मेरी बहन को बुलाकर ले गया।

इधर, सोमवार को अन्य लोगों से सूचना मिली कि आपकी बहन की हत्या कर दी गई है। तब हम लोग भागे-भागे उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसका  शव एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है और उसकी एक आंख फोड़ दी गई है, दूसरी पर जख्म के निशान हैं। वहीं, उसके गर्दन पर धारदार हथियार से भी प्रहार किए गए हैं।

वहीं, मृतका के भसुर अखिलेश शर्मा ने बताया कि रविवार की रात हम लोग खाना खाकर सो गए। सुंदरम के साथ मेरी लड़की भी सोई हुई थी। सुबह मेरी लड़की ने बताया कि चाची घर पर नहीं है। तब हम लोग खोजबीन करने लगे और इसकी सूचना सुंदरम के मायके वालों को दी। वहीं, सोमवार की दोपहर पता चला कि एक शव गन्ने के खेत में पड़ा है। जब मैंने वहां जाकर देखा तो वह शव मेरे भाई की पत्नी सुन्दरम का था।

इधर, एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।