Home » हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मौत, विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण, सड़क कर दिया जाम
बिहार

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मौत, विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण, सड़क कर दिया जाम

आरा। भोजपुर में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें गोली लगने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई। फायरिंग के दौरान पिस्टल में गोली फंसने के बाद युवक पिस्टल नीचे कर कॉक कर रहा था तभी अचानक पिस्टल से फायरिंग हो गई और गोली बच्चे को लग गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।

बच्चे की पहचान आठ वर्षीय आशीष कुमार पिता सिंटू कुमार यादव गांव तेतरिया के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर के अगरूआं गांव से रविवार की रात तेतरिया निवासी राम बच्चन यादव के यहां बरात आई थी। दरवाजे बरात लगने के बाद जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पड़ोस का एक बालक आशीष भी परिवार के सदस्यों के साथ गया हुआ था।

सिर में लगी गोली

जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग के क्रम में गोली आशीष के सिर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बरातियों सहित वहां मौजूद सभी लोगों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद घायल बालक को इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल लाया गया। आरा के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्चे को पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष

सूचना पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव भी सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंच गए। थानाध्यक्ष के अनुसार शुरुआती जांच में हर्ष फायरिंग का मामला प्रतीत हो रहा है। वैसे जांच चल रही है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेतरिया मोड़ के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया, जिससे परिचालन अवरूद्ध हो गया। पुलिस अधिकारी वहां पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगे हैं। फायरिंग करने का आरोप दुल्हन के परिवार के सदस्य पर ही है।

गोली फंसने और पिस्टल कॉक करने के दौरान हुई घटना

मृत बालक के दादा डिग्री सिंह ने बताया कि पड़ोस में ही राम बच्चन की बेटी की शादी थी, जिसमें बालक अपने मम्मी पापा एवं बहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी में जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था और सभी लोग स्टेज के पास खड़े थे। ठीक उसी दौरान लड़की के घर वालों के तरफ से छत पर चढ़कर अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की जा रही थी।

इस दौरान बालक आशीष ऊंचे स्थान पर खड़ा होकर जयमाल देख रहा था । इस बीच हर्ष फायरिंग के दौरान पिस्टल में गोली फंसने से हथियार बंद युवक पिस्टल नीचे कर कॉक कर रहा था, तभी अचानक पिस्टल से फायरिंग हो गई और गोली सीधे बालक के सिर में जा लगी।

Search

Archives