Home » किन्नर को प्यार के जाल में फंसाकर कर दिया कांड, सबकुछ लूटकर हुआ फरार, पहले से था शादीशुदा
बिहार

किन्नर को प्यार के जाल में फंसाकर कर दिया कांड, सबकुछ लूटकर हुआ फरार, पहले से था शादीशुदा

कोपा (सारण)। दिल्ली में रह रहे जलालपुर प्रखंड के कोठयां गांव का एक युवक पहले से विवाहित होने के बावजूद एक मंगलामुखी से शादी कर लिया। फिर वहां से पैसे तथा आई फोन मोबाइल लेकर फरार हो गया। उसे तलाश कर रहे मंगलामुखी का एक दल मंगलवार को कोपा थाना पहुंचा। इसके बाद युवक के घर और ससुराल में जमकर हंगामा किया।

थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई, तो मामला प्रकाश में आया। जांच करने पर युवक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी चंद कुमार मांझी के रूप में हुई। मंगलामुखी सोफिया उर्फ महक ने पुलिस को जानकारी दी कि पिछले वर्ष आठ अगस्त को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में युवक ने उसके साथ शादी की थी, जबकि युवक की शादी पहले ही कोपा थाना क्षेत्र के खोरोडीह गांव में हुई थी।

युवक दिल्ली के नांगलोई में रहकर किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। वह 21 जनवरी को एक लाख रुपए नगद, एक आईफोन एवं एक सोने का चेन लेकर फरार हो गया। आधा दर्जन की संख्या में कोपा थाने पहुंचकर मंगलामुखी हंगामा करने लगे। वे युवक के घर तथा ससुराल में भी जाकर हंगामा करने लगे। अपर थानाध्यक्ष रूपम कुमारी एवं एसआई दिनेश कुमार ने उन्हे शांत कराया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives