Home » झारखंड में तैनात डीएसपी के घर से 40 लाख के आभूषण की चोरी, कैश भी लेकर फरार हुए बदमाश
देश बिहार

झारखंड में तैनात डीएसपी के घर से 40 लाख के आभूषण की चोरी, कैश भी लेकर फरार हुए बदमाश

फुलवारीशरीफ (पटना)। झारखंड के गोड्डा जिला में तैनात डीएसपी के फुलवारी शरीफ स्थित घर से लगभग 40 लाख के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हो गए। डीएसपी का पूरा परिवार छपरा स्वजन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गया था। वहां से लौटने के बाद चोरी का पता चला, तब स्थानीय फुलवारी शरीफ थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की।

झारखंड के गोड्डा जिले में डीएसपी के पद पर तैनात संतोष कुमार सुमन का घर फुलवारी षरीफ के मित्र मंडल कालोनी वृंदावन लेन में है। वे मूल रूप से छपरा के रहने वाले हैं। वह स्वजन के साथ अपने गांव छपरा तीन दिन पूर्व भाई की पत्नी के श्राद्ध कर्म में षामिल होने के लिए गए थे। घर में ताला बंद था।

चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया

घर की रेकी करने के बाद चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और आलमारी में रखे मां-बेटी एवं पत्नी के खानदानी 40 लाख रुपये के जेवर और नकदी 48 हजार रुपये चोरी कर भाग निकले। गांव से मंगलवार को जब डीएसपी सपरिवार लौटे तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा देख भौंचक रह गए। घर के सभी कमरे के दरवाजे का लाक टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सारे सामान बिखरे थे।