Home » पुलिस को धक्का देकर कैदी हथकड़ी सहित हुआ फरार, भीड़ के कारण भागने में हुआ सफल
बिहार

पुलिस को धक्का देकर कैदी हथकड़ी सहित हुआ फरार, भीड़ के कारण भागने में हुआ सफल

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर के स्थानीय मंडल कारा गेट से पुलिस को धक्का देकर एक कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के गरदनिया चौक निवासी इंद्रजीत कुमार को बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे परिवहन की भीड़ के कारण पकड़ नहीं पाई। हथकड़ी समेत फरार कैदी का अभी तक पता नहीं चल सका है।

गिरफ्तारी के बाद उसे अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय प्रथम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस उसे लेकर जेल गेट पहुंची। बताया गया है कि जेल गेट पर वह पुलिस को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया।

पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह एनएच 22 की ओर भाग निकला। पुलिस उसे परिवहन की भीड़ के कारण पकड़ नहीं पाई। इस घटना को लेकर गंगा ब्रिज थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दांगी भारती ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है। हथकड़ी समेत फरार कैदी का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस उसकी दोबारा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Search

Archives