Home » शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, पब्लिक ने स्कूल में जमकर काटा बवाल, प्रधानाध्यापक की धुनाई
बिहार

शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, पब्लिक ने स्कूल में जमकर काटा बवाल, प्रधानाध्यापक की धुनाई

नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। पश्चिमी चंपारण जिले में शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को हंगामा किया। प्रधानाध्यापक की पिटाई की और उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामे के कारण विद्यालय के अन्य शिक्षक भयभीत रहे। हंगामा शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मी जब प्रधानाध्यापक संजय कुमार को वाहन में बैठाकर थाने ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने रोक दिया। उन्हें खींचकर प्रधानाध्यापक की पिटाई शुरू कर दी।

हालांकि, विद्यालय के छात्र ही उनके समर्थन में आ गए और पिटाई से बचा लिया। बताया गया कि अचानक ग्रामीण स्कूल पहुंचे और कार्यालय में बैठे प्रधानाध्यापक संजय कुमार समेत अन्य शिक्षकों को बाहर निकालने लगे। घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर थाने की पुलिस ने हंगामे को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि बेतिया से आने वाले शिक्षक ने लड़कियों के साथ छेड़खानी की और आज वह स्कूल नहीं आया है।

इस क्रम में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। सिपाही राजेन्द्र पांडेय का थोड़ा हाथ कट गया। स्थिति की गंभीरता को देख शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पहुंचे और विद्यालय में हंगामा करने वालों की जमकर खबर ली। स्कूल और आसपास जमा ग्रामीणों को खदेड़ते हुए चेतावनी दी।

गलत-गलत मैसेज भेजने की बात

बताया जाता है कि कुछ छात्राओं ने अपने स्वजन से शिकायत की थी कि एक शिक्षक छेड़खानी करते हैं। उन्हें गलत गलत मैसेज भेजते हैं। स्वजन प्रधानाध्यापक से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी और लड़कियों को ही दोषी ठहराने लगे। इसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे। प्रधानाध्यापक ने हंगामे के लिए स्कूल के बगल में संचालित कोचिंग के संचालक को जिम्मेदार ठहराया। बताया कि छात्र-छात्राओं को ससमय और नियमित स्कूल आने अन्यथा नाम काटने की चेतावनी दी जा रही थी। कोचिंग संचालक से भी कई बार अपना समय बदलने के लिए कहा गया, लेकिन वह 9ः30 बजे तक कोचिंग चला रहा है। इससे कई छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आ पाते हैं। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों से लिखित आवेदन देने को कहा।

Search

Archives