न्यूज डेस्क। भारत बंद के दौरान जमकर लाठी चली, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कंट्रोल करते करते पुलिस के जवानों ने एसडीएम साहब पर ही लाठी चार्ज कर दिया। एसडीएम साहब को डंडे पड़ गए और डंडे खाकर एसडीएम साहब इधर उधर भागते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मामला पटना का है। बुधवार को भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और जवानों में झड़प शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण करने के लिए जवानो ने यहां ताबड़तोड़ लाठियां भांजी, लेकिन हद्द तो तब हो गईं जब पुलिस के जवान वहां मौजूद एसडीएम श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर को भी नही पहचान पाए और प्रदर्शकारियों के जगह उन पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। हांलाकि बाद में उन्हें एक पुलिस कर्मी पहचान गया और अरे सॉरी सर बोला, लेकिन तब तक एसडीएम के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से घूम चुका था। अब भारतबन्द के प्रदर्शन से ज्यादा एसडीएम साहब वायरल हो रहे है।