Home » कटिहार में चोरों का तांडव, मंदिर से कृष्ण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति और चांदी के 5 मुकुट चोरी
बिहार

कटिहार में चोरों का तांडव, मंदिर से कृष्ण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति और चांदी के 5 मुकुट चोरी

कटिहार। कटिहार में चोरों के आतंक से लोगों में हडक़ंप मच गया है। इस बार किसी घर में नहीं बल्कि चोरों ने मंदिर में ही डाका डाल दिया। यह घटना है समेली प्रखंड क्षेत्र के चकला मौलानगर पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर की, जहां चोरों ने बीती रात ठाकुरबाड़ी मंदिर से कृष्ण भगवान की अष्ट धातु की मूर्ति और चांदी के 5 मुकुट चोरी कर ली। इस चोरी के बाद से इलाके में हडक़ंप मच गया। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है। मंदिर के अंदर से मूर्ति गायब हो गई है। इस घटना को किसने अंजाम दिया है, अभी कोई सुराग नहीं लग सका है।

Search

Archives