गया। 17 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। गया जंक्शन पर हजारों तीर्थयात्रियों के आगमन को देखते हुए रेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने बेहतर सुविधाओं का इंतजाम किया है। अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों आरपीएफ-जीआरपी बल की तैनाती टिकट काउंटरों की संख्या में वृद्धि और नवनिर्मित भवन में बैठने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
17 सितंबर से पितृपक्ष मेला की शुरूआत होगी जो दो अक्टूबर तक चलेगी। पितृपक्ष मेला के दौरान ट्रेनों से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री गया जंक्शन पर पहुंचेगे। ज्यादातर तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व हरियाणा से आते हैं। इनमें अधिकतर ट्रेनें रात नौ से सुबह चार बजे के बीच ही आती हैं। गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है। पितृपक्ष मेला के दौरान रेल प्रशासन और आरपीएफ-जीआरपी के द्वारा उनके सुरक्षा और सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम करने की तैयारी चल रही है।