Home » सड़क किनारे बदल रहे थे ऑटो का चक्का, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, तीन की मौत
बिहार

सड़क किनारे बदल रहे थे ऑटो का चक्का, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, तीन की मौत

नवगछिया -भागलपुर। विक्रमशिला सेतु और जाह्नवी चौक के बीच पंक्चर होने पर ऑटो का चक्का बदल रहे चार लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। उसे जेएलएन एमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी सिराजपुर निवासी गंपू सिंह (40), करना के सुधीर सिंह (40) व नौरंगा निवासी मोहम्मद अंजीम बैठा (40) के रूप में हुई है। जख्मी सिकंदर सिंह (50) भी करना का ही रहने वाला है। मृतक सुधीर के बड़े भाई प्रीतम ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है। सूचना मिलते ही वे लोग तीन बजे जेएलएन एमसीएच पहुंचे। मो. अंजीम बैठा का नवगछिया में पोस्टमार्टम कराया गया। गंपू और सुधीर के शव को रविवार दोपहर डेढ़ बजे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे गंपू और अंजीम ऑटो लेकर बैंगन लाने के लिए निकले। बैंगन लोड करने के बाद रात करीब 10 बजे दोनों ऑटो लेकर सुल्तानगंज जाने लगे। विक्रमशिला सेतु और जाह्नवी चौक के बीच गंपू का ऑटो पंक्चर हो गया। वह उसे सड़क किनारे खड़ा कर ऑटो का चक्का बदलने लगे। तभी नवगछिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन लोगों को कुचल दिया।

Search

Archives