हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। महिसौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। कार पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है।
बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे। नवगछिया में मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतकों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी बबीता देवी, सोनाक्षी कुमारी एवं मोना देवी की मौत हो गई। मोना देवी आंगनबाड़ी सहायिका थी। नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी है।