Home » चना खरीदने के बहाने प्रतिष्ठान में घुसे दो नकाबपोश, हथियार दिखाकर व्यापारी से लूट लिए 14 लाख
बिहार

चना खरीदने के बहाने प्रतिष्ठान में घुसे दो नकाबपोश, हथियार दिखाकर व्यापारी से लूट लिए 14 लाख

पटना/बाढ़। चना खरीदने के बहाने आए दो नकाबपोश बदमाशों ने दाल व्यापारी से 14.50 लाख रूपए लूट लिया। लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना पटना के बाढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत गोलापट्टी मंडी की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शरू कर दी है, वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत गोला रोड दाल मंडी के वार्ड नंबर 11 सलेमपुर में गल्ला कारोबारी इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू के प्रतिष्ठान में दो नकाबपोश चना खरीदने के बहाने आए। बदमाश दाल व्यापारी से साढ़े 14 लाख रूपए लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैंक बंदी के कारण कैश जाम था और रूपए को बैंक में जमा करने की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान दो बदमाश चना खरीदने के बहाने घुसे और हथियार दिखाते हुए रूपए को लूट लिए और वहां से पलक झपकते ही गायब हो गए। मामले की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद लुटेरों की पता-तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives