Home » ज्वेलरी शॉप के दो स्टाफ ने मालिक को लगाया लाखों का चूना, नशे की दवा खिलाकर ले उड़े जेवर
देश बिहार

ज्वेलरी शॉप के दो स्टाफ ने मालिक को लगाया लाखों का चूना, नशे की दवा खिलाकर ले उड़े जेवर

सिवान। ज्वेलरी शॉप के दो स्टाफों ने मालिक को लाखों का चूना लगा दिया। सोमवार की देर रात उनके अपने ही स्टाफ सूजन और सूरज ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नशे की दवा खिलाकर तकरीबन 50 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह के समय घर में सबकुछ बिखरा पड़ा था। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के सामने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत कुमार उर्फ मिठू बाबू के मकान में सोमवार की देर रात उनके अपने ही स्टाफ सूजन और सूरज ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नशे की दवा खिलाकर तकरीबन 50 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए।

सुबह में जब काम करने वाली नौकरानी घर में पहुंची तो उसने देखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। फिर आसपास के लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मेड एजेंसी, जो दिल्ली की कंपनी है, उनके द्वारा दो लड़के को कनक मंदिर ज्वेलर्स में रखा गया था। इनका नाम सूरज और सूजन था। इसी दोनों ने आज इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, जिन्हें पुलिस ढूंढने में लगी हुई है।

रात में नशे की गोली खिलाकर चोरी

सोमवार की रात तकरीबन 10ः00 बजे एसके मेड एजेंसी के द्वारा रखे गए दोनों स्टाफ ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में कुछ नशे की दवा खिला दी। जिसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए। उसके बाद तिजोरी समेत कई रोल को तोड़ दिया गया और तोड़कर उसमें रखे गए कीमती जेवर तकरीबन 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

घटना के बाद नगर थाने के दरोगा अरुण कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी सभी लोग नशे की हालत में है, सबसे पहले इनका उपचार हम लोग करवाने का प्रयास कर रहे हैं। जो भी उनके स्टाफ जेवर लेकर फरार हुए हैं जो लाखों में बताया जा रहा है।

Search

Archives