Home » तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत
बिहार

तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत

मुजफ्फरपुर।  भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सरैया थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर अंबारा चौक के पास मंगलवार शाम दो हाई-स्पीड बाइक आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे दोनों बाइक सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक हादसे में अपाचे बाइक सवार की पहचान सारण जिले के भागवतनगर निवासी मंजीत सिंह के रूप में हुई, जो मुजफ्फरपुर के खेल विभाग में कार्यरत थे। वहीं, दूसरी राइडर बाइक पर सवार युवक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी निवासी लखन पासवान के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंजीत सिंह अपनी अपाचे बाइक से मुजफ्फरपुर से छपरा स्थित अपने घर लौट रहे थे, जबकि लखन पासवान रेवा गांव से सामान लेकर अंबारा चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अंबारा चौक के पास दोनों तेज रफ्तार बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Search

Archives