हाजीपुर। हाजीपुर में सुबह-सुबह एक पिकअप वैन ने महिला को बुरी तरह से कुचल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर आसपास के इलाके के लोग जुट गए और हंगामा करने लगे। पुलिस पिकअप और चालक को थाने पर ले गई। पुलिस चालक से गहन पूछताछ के पश्चात आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। हादसा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के निकट हुआ।
लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ा
हादसे के बाद लोगों ने पिकअप और पिकअप चालक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा सराय थाना की पुलिस एवं मृतक के परिवार वालों को दी गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के जानकारी लेने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।