Home » अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, मच गई चीख-पुकार, पुलिस मौके पर मौजूद
बिहार

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, मच गई चीख-पुकार, पुलिस मौके पर मौजूद

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूल बस के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। कई बच्चे रोने लगे। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बच्चों को सुरक्षित निकालने में मदद की। कई बच्चों को सुरक्षित भी निकाला गया।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवादा मन के पास ऑटो को बचाने के चक्कर में कांटी इलाके की एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कोई हताहत नहीं है, लेकिन कई बच्चों को चोट आई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। वहीं, बस के पलटते ही सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग बच्चों को बचाने के लिए जुट गई।

Search

Archives