अररिया। भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर पति संतोष यादव ने पेट्रोल छिड़ककर पत्नी लूसी देवी को जिंदा जला दिया। लूसी 24 घंटे से अधिक समय तक जिंदगी और मौत से जूझती रही, लेकिन अंततः उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में लूसी के पिता ने संतोष यादव उसके भाई और भाभी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
मामले में लूसी के पिता ब्रह्मदेव यादव ने शुक्रवार को रानीगंज थाने में आवेदन देकर दामाद संतोष यादव, उसके भाई संजय यादव और भाभी के विरुद्ध केस दर्ज कराया। आवेदन में बताया है कि 2018 में रानीगंज थाना क्षेत्र के बुगलाहा मोहनिया गांव निवासी स्व. गोपाल यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव के साथ लूसी की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दामाद व उसकी भाभी लूसी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे। दामाद का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसका लूसी विरोध करती थी। बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर लूसी का गोतनी के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद पति संतोश यादव ने भाभी के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर लूसी को जिंदा जला दिया। रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।