Home » महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर खाते में डलवाए 25 लाख, पति के नाम पर कर दिया बड़ा खेल
बिहार

महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर खाते में डलवाए 25 लाख, पति के नाम पर कर दिया बड़ा खेल

भागलपुर। साइबर ठगों ने मुजफ्फरपुर की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख रुपये ठग लिए। महिला को फोन कर बताया गया कि उसके पार्सल में जाली पासपोर्ट पैन ड्राइव और मैकबुक हैं और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला ने डर के मारे अपने खाते से 25 लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

साइबर शातिर ने इस बार मोजाहिदपुर अंचल थानाक्षेत्र निवासी बीबी रुखसाना को अपना शिकार बनाया और 25 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। रुखसाना के पति मुहम्मद सलीम ओमान में इंजीनियर हैं।

मुहर्रम से कुछ दिन पहले की घटना

रुखसाना मुहर्रम पर्व के कुछ दिन पूर्व हैदराबाद से मोजाहिदपुर स्थित ससुराल आई थी। साइबर शातिर ने उसे बुधवार की सुबह काल कर कहा कि उसके पार्सल में जाली पासपोर्ट, पैन ड्राइव और मैकबुक है। आपके मोबाइल नंबर से नाइजीरिया के केलेची मोंसांबू के नाम से पार्सल है। कुरियर सर्विस का खुद को कर्मचारी बता यह जानकारी दी कि क्राइम ब्रांच, हैदराबाद में केस दर्ज हुआ है।