बिहार/बेगूसराय। एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित लोगों ने निजी नर्सिंग क्लीनिक में आग लगा दी। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया दो रुपनगर की है। मृतक युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया एक पंचायत के वार्ड नंबर-दो के रहने वाले चंदन कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बाद से मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हालांकि इलाके में पुलिस लगातार नजर बनाई हुई है। मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा, चंदन उपचार के लिए निजी क्लीनिक गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। आगजनी के बीच दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
इस दौरान मृतक के भाई ने कहा, चंदन की तबीयत खराब थी। जिसके बाद वह एक निजी क्लीनिक में गया। उसे क्लीनिक में दवाई दी गई। इसी बीच विवाद हो गया। भाई ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।