Home » आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, 5 गंभीर
छत्तीसगढ़ बीजापुर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, 5 गंभीर

बीजापुर। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज गर्जना के साथ बारिश व ओलावृष्टि भी हो रही है। इसी बीच बीजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 ग्रामीणों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं एक की मौत हुई हैं। घटना उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली की है।
बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए ग्रामीण जंगल गए थे। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं करीब 21 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं 16 ग्रामीण मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज बासागुड़ा में हो रहा है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिस ग्रामीण की मौत हुई है उसका नाम बाडसे बताया जा रहा है जो पोलमपल्ली के कलारपारा का रहने वाला है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।