Home » 2 लाख 30 हजार कीमती सोने-चांदी के जेवर जप्त, एसटीएस और पचपेड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

2 लाख 30 हजार कीमती सोने-चांदी के जेवर जप्त, एसटीएस और पचपेड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर। थाना पचपेड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जोंधरा बार्डर पर जिला निर्वाचन की एसटीएस टीम और पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपने वाहन क्रमांक जेएच 09 एएक्स-7715 से लगभग 3.6 किग्रा सोने और चांदी के जेवर लेकर जा रहा था। जिसकी कीमत लगभग 2,30000 रूपए है। इस संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने जप्त कर लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से जिले के बाहर आने जाने वाले वाहनों पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशाी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान यह कार्यावाही की गई। उक्त कार्यवाही में जोंधरा एसटीएस टीम के राजकिशोर तिवारी उप अभियंता आरईएस, प्रआर जयप्रकाश खांडे एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।