बिलासपुर। रेलवे कॉलोनी के निवासी और रेलवे में सहायक कार्यपालन अभियंता अनिल एक्का साइबर ठगों के शिकार बन गए हैं। शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगों ने उनसे 31 लाख रुपये ठग लिए हैं। पीड़ित ने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल अनिल एक्का को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज मिला जिसमें शेयर बाजार में निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने की बात की गई थी। पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन लगातार बातचीत के बाद वे प्रभावित हो गए। ठगों ने उन्हें एक फॉर्म भरवाया और एक एप डाउनलोड करने को कहा। निवेश करने के बाद ठगों ने पहले छोटे-छोटे मुनाफे दिखाए, जिससे अनिल एक्का का विश्वास बढ़ा। धीरे-धीरे, उनकी राशि बढ़ती गई और कुछ महीनों में ही उन्हें 83 लाख रुपये तक का मुनाफा दिखाया गया। जब उन्होंने इस रकम को निकालने की कोशिश की तो ठगों ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 20 लाख रुपये मांगे।
अनिल एक्का ने बैंक से लोन लिया और दोस्तों से उधार लेकर कुल 31 लाख रुपये जमा कर दिए, लेकिन अचानक एप बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो वे तुरंत रेंज साइबर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश कर रही है।